Share Market क्या है?इससे पैसा कैसे कमाया जाता है

Share Market क्या है?इससे पैसा कैसे कमाया जाता है।

Share Market मे पैसा कैसे लगाए और Account कैसे खोले ?

Share Market

आइये जानते है Share Market या Stock Market क्या है ?

Share Market एक बाज़ार है जहा हम सभी Stock Market मे Listed Company का share खरीद और बेच सकते है । यह एक digital Plateform है जहा से हम अपने Account के माध्यम से Company मे पैसा invest कर के लाखो रुपए कमा सकते है

वो भी घर बैठे और ऑनलाइन intenet के माध्यम से क्योकि Online trading के लिए आप के पास Internet का connection होना अनिवार्य है । Share Market को ही Stock market कहा जाता है दोनों मे कोए अंतर नही है ।

Share का मतलब देखा जाय तो कहा जा सकता है की किसी भी Stock Market मे  Listed Company मे अपना हिस्सा खरीदना । Share market Globley Dependent Goverment Bad and Good news and Companay के Benfit and ternover ,Good Perfamanse other maney resion है जिससे stock Market का Price निर्भर करता है और  नीचे उपर होता रहता है।

Stock Market से पैसा कैसे कमाया जाता है –

Stock Market या कहे तो Share Market से पैसा कमाना आसान और कठिन भी, है लेकिन इसके लिए आप के पास Stock Market का नॉलेज होना चाहिए । साथ ही Stock Market से पैसा कमाने के आप के पास पूजी भी होनी चाहिये

वैसे 5000 से 10000 तक पैसा लगा कर Share Market से पैसा कमा सकते है लेकिन Investment के हिसाब से ही आपका Income होगा । Stock Market मे पैसा कमाने के लिए अपने मन पसंद और

अपने Investment के हिसाब और अच्छे Company मे अपना पैसा Investment कर के अच्छा इंकम कर सकते है । Stock Market मे Investment वाले को समय और धैर्य दोनों होना जरूरी है नही तो ऐसे व्यक्ति Share Market मे पैसा लगा कर परेशान हो जाएगे ।

Share Market
Photo Google

Note : Stock Market या Share Market/Bazar मे पैसा डूब भी सकता है और पैसा कमा भी सकता है । यह Depend उस व्यक्ति पर करता है की उसको Stock market का नॉलेज है या नही । 

Share Market मे पैसा लगाना है तो Account कैसे खोले या Stock Market से पैसा कमाना है तो Demat Account कैसे और कहा खोले ?

Share Market या Stockr Market मे पैसा कमाना है तो सबसे पहले आप को एक Saving Account किसी भी बैंक मे होना चाहिए । Share bazar मे जिस Account से खरीद और बेच किया जाता है उसका एक अलग ही Account होता है

जिसे Demat Account कहा जाता है। Demat Account आप किसी भी बैंक मे जा कर पूछ सकते है और अपना Demat Account खोल सकते है Bank के अलावा और भी कई संस्था Demat Account Opne करती है लेकिन आप नए है तो Bank से जाकर Demat Account Open कराये ।

Demat Account Opne करने के लिए Doc Requirment :

  • Saving Account
  • Internet Banking
  • Pan Card
  • Photo Id Card
  • Photo
  • Etc ……….

यह भी जाने NEFT, RGTS,UPI क्या होता है online Money Transfer 

Demat Account Opne होने के बाद क्या करे और कैसे पैसा लगाए-

Demat Account Opne होने के बाद आप उस बैंक से इसके बारे मे जानकारी ले सकते है की कैसे पैसा लगाया जाता है ।

Demat Account Open होने के बाद आप जिस बैंक मे Saving Account है और उसी बैंक मे आपका Demat Account है और साथ मे Internet banking है तो आपका Demat Account aapke Saving Account से लिंक हो जाएगा ।

जिसे माध्यम से आप Saving Account से Demat Account मे पैसा Transfer कर के Stock Market मे खरीद बेच कर सकते है । जितना आपके Demat account पैसा होगा

उसके हिसाब से ही आप किसी Company के Price के हिसाब से उतना Quantity ले सकते है । Share Sell या Buy सभी Mangement आपके Demat Account से होगा मतलब जो भी लेन देन करेगे वो Demat Account से ही होगा ।

Demat Account मे पैसा आ गया तो अब आप Stock Market मे listed Company का Share उसके Price के अनुशार खरीद सकते है । Online Trading की दो कैटेगरी है ।

Share Market
Photo Google

Stock Market या Share Bazar  मे दो Exchane Market है ।

  • NSE – National Stock Exchange (Nifty)

  • BSE -Bombay Stock Exchange(Sensex)

Online Trading दो प्रकार से होता है । 

  • Indraday
  • Delivery

Indraday का मतलब समझते है –

Indraday का मतलब होता है उसी दिन जिस दिन आप किसी भी Compay का Share खरीदते है और उसी दिन बेच देते है । आपको उस Stock मे नुकसान हो या लाभ इससे कोए मतलब नही होगा ।

Stock market सुबह 9.15 से शाम 3.00 बजे तक Intraday का Time होता है। अगर आप ने Share 9.30 AM पर खरीदे और आप शाम 3.00 PM तक नही बेचे उस Share मे आप को घाटा हो या मुनाफा तो

वो share अपने आप 3.00 PM के बाद किसी भी Rate से Sell या Buy हो सकता है । इस Stock मे पहले Sell करके या पहले Buy करके दोनों तरह से Trading कर सकते है ।  इसका मतलब Sell रहेगा तो Buy होगा और Buy होगा तो Sell होगा ।

पहले Sell करने के लिए share को Hight Price पर Sell करना होता है और पहले Buy करने के लिए कम Price पर करना होता है जिसके अनरूप आपको लाभ या नुकशान हो सकता है ।

Delivery का मतलब समझते:

Delivery का मतलब होता है आज कोई Share खरीदते है 9.15 या 9.30 बजे या Trading के किसी भी Time तो वो Share आप जब चहेगे तब बेच सकते है आप उस share को उसी दिन भी बेच सकते है

Delvery का Trading का Time (9.15 से 3.30 बजे शाम तक होता है ।  इसमे भी आप Indraday के तरह ही खरीद बेच सकते हैलेकिन  इसमे पहले बेच नही सकते है क्योकि Delevery मे पहले बेचने का Option नही है ।

Buy कर सकते है क्योकि आप से उसी दिन नही बेचे तो वो Stock Hold हो जाएगा और आप उस Stock को कभी भी Trading के दिन और Trading Timing के समय के अनुशार कर सकते है । 

Stock Market या Share Market किस -किस दिन और कितने बजे तक Opne रहता है । 

Stock Market Monday to Friday Opne होता है Holyday यानि किसी पर्व पर Holyday रहता है उस दिन मार्केट Open नही होता है ।

Time 9.15 AM to 9.30 PM (Monday to Friday) Leave Holyday ।

Note and Descleamer :

Stock Market मे अपने सूझ बुझ और किसी Expert से सलाह ले कर ही पैसा लगाए । किसी भी दशा मे वैबसाइट की जीमेदारी नही होगी । मै Demat Account के बारे मे जानकारी रखता हु , ना की Trading sell या Buy की ।

इस पोस्ट से आप को कोई भी जानकारी मिली हो तो Comment और Share जरूर करे ।

error: Content is protected !!