Network Marketing का मज़ाक बनाने वालों के लिए एक सवाल उसके बाद वो चुप हो जाएगा

Network Marketing का मज़ाक बनाने वालों के लिए एक सवाल उसके बाद वो चुप हो जाएगा

Network Marketing : Network Marketing मे अकसर वही लोग सवाल खड़ा करते  या मज़ाक बनाने है जिनको नेटवर्क Marketing का Abcd भी नही आता है । लेकिन आज आप ऐसे लोगो को जबाब देने के लिए एक ही सवाल काफी है । जिसके बाद वो बुरी तरह से खुद फसा हुआ महसूस होगा ।

सवाल अक्सर यही होता है आप क्या करते हो तो सामने वाला का क्या जबाब होता है नीचे देखे ।

जबाब मे -ओ हो ! जोड़ने वाला काम हैं, बेवकूफ बनाने वाला काम है, टोपी पहनाने वाला काम है,प्रोडक्ट बेचने वाला काम है।

लेकिन इतना सुनने के बाद आप को उस व्यक्ति से एक सवाल करना है वो सवाल नीचे देखे ।

क्या ऐसा कोई खेल या कुछ जो पसंद हो आप बता सकते हो । अगर उसका जबाब अगर हा मे आता है । तो उससे पुछो तो उसमे Select क्यो नही हुये ?

Network Marketing Join Online
Network Marketing Join Online

आइये Example से समझते है

Question -क्या तुम क्रिकेट खेलना जानते हो ?
जबाब -बोला हा जानता हूँ मेने कहा फिर तो आपका सलेक्शन भारतीय टीम में हुआ होगा ।

बोला नही

मेने कहा क्यो ?

तो बोला उतना नही जानता ।

फिर मैंने कहा नेटवर्क मार्केट के बारे मे कितना जानते हो ?
बोला पहले चाचाजी ने कोई कम्पनी जॉइन किया था तो उनको पैसे नही आये बस इतना जानता हूँ ।

तो फिर जब कुछ जानते ही नही हो तो फालतू का ज्ञान क्यो बांट रहे हो ।

हर काम की सिर्फ सूचना होने भर से सफलता नही मिलती है ।सफल होने के लिए उस काम को सिस्टम से करना पड़ता है जैसे आप ओर हम बाकी काम करते है।
जब बिना भयंकर पढ़ाई के सरकारी नोकरी नही लगती ,बिना दुकान खोले सामान नही बिकता ,बिना ड्यूटी पर जाए सेलेरी नही आती ,
ओर तो ओर बिना रोये मां दूध नही पिलाती ,

तो बिना प्रोडक्ट बेचे ,बिना जोड़े , बिना सिस्टम को सीखे , नेटवर्क में भी पैसे नही आते है ।

तो समझ लीजिये सिर्फ क्रिकेट की जानकारी होने भर से सलेक्शन नही होता है उसी प्रकार से सिर्फ प्लान सुनने से जॉइन करने से पैसे नही आते है ।

Vestige Network Marketing
Vestige Network Marketing

ये मैसेज हर उस ज्ञानी व्यक्ति के लिए है
जिसके शरीर मे कूट कूटकर ज्ञान भरा हुआ है और आज भी डिग्री ले लेकर मारे मारे घूम रहे हैं और लाइफ में जब ऐसा मौका आता है तो ज्ञान ज़्यादा होने के कारण इसे शक की नज़र से देखते है ना कि एक मौके की नज़र से

क्योंकि दुनिया मे 2 ही तरह के लोग हैं ,एक जो मौके पे चौका मारने में विश्वास करते हैं और दूसरे जो मौके को धोखे के डर से सुन्ना भी नही चाहते।

आप यदि दूसरी श्रेणी वाले हो तो याद रखना इतना ही ज्ञान है आपके पास तो गूगल पे नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य टाइप करिये और इस इंडस्ट्री की जानकारी लीजिये

एक सही निर्णय आपकी दिशा और दशा दोनों बदल सकता है

ज़िन्दगी आपकी ,फैसला आपका

अगर आप नेटवर्क मकेटिंग जॉइन करना चाहते है तो आप नीचे दिये लिंक के जरिये ऑनलाइन जॉइन कर सकते है । अगर आप india की Top 1 Vestige मे जॉइन करना चाहते है तो नीचे लिंक को फॉलो करे ।

Vestige Join online क्लिक करे 

Vestige official Site

Vestige Join करे ऑनलाइन बिना किसी दिक्कत के

अगर आप की उम्र 18 साल की हो गयी है या अगर आप 18 से  कम के है तो अपने परिवार के किसी का भी Id लगा कर आप  काम  कर सकते है ।

जॉइन करने के लिए ऑनलाइन Vestige App को Download करके भी जॉइन कर सकते है । इसके लिए मै आप को vestige App का Link साथ मे अपना Refer Code आप को share कर रहा हु जिसके बाद आप आसानी से जॉइन कर सकते है ।

join करने के बाद अपने Id पर 3000 रुपए की शॉपिंग करना होगा जिसके बाद आपकी ID ग्रीन हो जाएगा  । नही तो आप की id 30 से 35 दिन मे  स्वत : डिलीट हो जाएगा ।

Vestige App Download Vestige Joining Refer Code :REF3E7AB4C

Joining के समय किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो आप तुरंत बात कर सकते है । 9696 681 563

उपरोक्त यह एक विचार है जिससे समझाया जा सके । इसका मतलब ये नही की आप नेटवर्क मार्केटिंग करना ही है । आप अपने मर्जी के अनुशार आप काम कर सकते है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *