Kushinagar Flight Crash हेतिमपुर हवाई हादसा
Kushinagar Flight Crash ,हेतिमपुर हवाई हादसा ऐसा हुवा की की सोच नही सकते।

Kushinagar Flight Crash ,हेतिमपुर हवाई हादसा ऐसा हुवा की सोच नही सकते।
कुशीनगर के हेतिमपुर में भारतीय फाइटर प्लेन जगुआर क्रैश हो गया ।ये फाइटर प्लेन पायलट के सूझ-बूझ से घनी आवादी में नही बल्कि ग्रामीण आवादी के बाहर खेत मे जा गिरा ।प्लेन क्रैश होते ही आग के लपेट में आ गया।प्लेन क्रश होने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी ।प्लेन क्रैश होने के बाद कुछ देर में जल कर खाक हो गया।

ये जानकारी प्राप्त होने तक पायलट अपने सूझ-बूझ के साथ पैरासूट की मद्त से अपने आप को बचाने में कामयाब रहे । कठोर जगह पर गिरने के कारण उनको कुछ चोट आयी है। प्लेन में किसी अन्य की होने के कोई जानकारी नही है।
ये हमारे भारतीय वायु सेना के लिए यह एक नुकसान और प्लेन क्रैश होने के करण जानना जरूरी है ।जिससे भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से सुरक्षित बचा जा सके।
onliine पैसा कमाने का जाने तरीका
वायुसेना (आईएएफ) ने कहा, ”आज सुबह एक जगुआर एयरक्राफ्ट जो रूटीन मिशन पर था, क्रैश हो गया. पायलट सुरक्षित बाहर आ गया. घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं.”
जगुआर दो इंजन वाला विमान है और यह फ्रांस में बना है. लड़ाकू विमान कम ऊंचाई पर भी उड़ने में सक्षम है. इस समय भारत के पास 92 जगुआर विमान हैं. इसे परमाणु हथियारों से भी लैस किया जा सकता है. यह 1350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरता है. भारत में एचएएल जगुआर का निर्माण करती है.