Google Adsense Account क्या है इससे पैसा कैसे कमाए
Google Adsense Account क्या है इससे पैसा कैसे कमाए

Google Adsense Account Google का ही Product है ,कहे तो Google ही इसको Oprate करता है । इस Google ऐडसेंसAccount का उपयोग Google Ads दिखाने का काम करता है ।
इसका उपयोग कोई भी व्यक्ति कर सकता है लेकिन इसका उपयोग तभी कर सकता है जब उसके पास कोई Website या blogger हो जहा पर आप Google ऐडसेंस का उपयोग कर सकते है
लेकिन Google ऐडसेंस Account का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आप को एक website या blog बनाना पड़ेगा उसके बाद Google Adsense Account Create करके साथ ही Google से आप को Google ऐडसेंस Account को Approve करना पड़ेगा
जिसके बाद ही आप अपने website या blog पर Google Adsense Account का Ads लगा सकते है और Google Adsense Account से Online Income कर सकते है ।
Google Adsense का उपयोग कहा-कहा और कैसे किया जाता है ?
Google ऐडसेंस का उपयोग मुख्यत: Website ,Blogger और YouTube पर ads दिखाने के लिए किया जाता है ।
Website क्या है ?
Website का मतलब है जहा पर आप अपना पोस्ट लिखते और Upload करते है । Website आप WordPress और blogger दोनों जगह ही बना सकते है । Word pres पर website बनाने के लिए Web domain और Hosting चाहिए ।WordPress पर Custom Domain चाहिए
इसे भी पढे
Website बनाए बिना किसी कोडिंग के जाने हिन्दी मे
Debit और Credit card मे क्या अंतर होता पूरी जानकारी जाने
Blogger क्या है ?
Blogger एक Google का ही Product है जिस पर आप Blog या website बना सकते है Blogger पर पोस्ट लिखने और अपलोड करने के लिए Hosting नही चाहिए होता है । Blogger पर बिना Custom Domain का भी Blog बना सकते है । चाहे तो यहा भी Custom Domain उसे कर सकते है ।
YouTube पर Ads कैसे दिखेगा ?
YouTube पर भी Google ऐडसेंस Account का ही उपयोग करके उस पर अपना Ads दिखा सकते है लेकिन YouTube पर Google Adsense Account का Ads show कराना है तो इसका अलग ही कैटेरिया है
YouTube पर Google ऐडसेंस Account का Ads Show कराना है तो सबसे पहले आप को Youtube पर Account Create करना पड़ेगा उसके बाद YouTube के कैटेरिया को फॉलो करने के बाद आप अपना Google adsense Account का Ads लगा सकते है ।
Google Adsense Account का उपयोग क्यो किया जाता है और इसका लाभ क्या है ?
Google Adsesne Account का उपयोग Online Income या कहे तो online पैसा Earn करने के लिए । Google ऐडसेंसAccount के लाभ के बारे मे बात करे तो इसका मुख्य लाभ है की
(आप के अपना किसी भी विषय मे नॉलेज है और आप लोगो तक पहुचाना चाहते है तो यह एक बढ़िया और बहुत ही बेहतरीन औसर है इसका उपयोग करने के लिए किसी भी डिग्री की जरूरत नही है ।)
Google Adsense Account का उपयोग करके आप ढेर सारा पैसा अपना नॉलेज share करके Google ऐडसेंसAccount का Ads अपने website पर लगा कर पैसा कमा सकते है ।
Google Adsense Account कैसे बनाते है ?
सबसे पहले Google ऐडसेंस Account Create या बनाने के लिए आप के पास एक Gmail Id होना चाहिए, अनिवार्य है इसके बिना असंभ है ।
Google Adsane Account Create करने से पहले आप Gmail मे Login रहे नही तो सबसे पहले Gmail से login करना पड़ेगा उसे बाद इस Process को फॉलो करे ।
- Gmail id
- Google मे Search करे Google ऐडसेंस Account. Click Here
पर Click करके Direct उस Page पर जा सकते है ।
- Page पर जाने के बाद Sign Up Now पर click करे ।
- अपने Website का नाम लिखे Email id लिखे ।
- Yes or No दोनों मे से किसी एक को Select करे । Yes को ही Select करे ।
- Select करने के बाद save and Continue पर Click करे आपका ऐडसेंस Account Create हो जाएगा उसके just बाद ही Google Adsense Team के द्वरा एक Code दिया जाएगा जिसको अपने Website या Blogger के header मे Paste करना पड़ेगा जिसके बाद आपका Website Google ऐडसेंस Team के पास Review के लिए पहुच जाएगा लेकिन ये जरूरी नही की google उसको Aprove कर दे क्योकि Google ऐडसेंसAccount की Team आप के वैबसाइट को रिवियू करेगा उसके बाद सब कुछ ठीक रहा तो आपका Adsense Account Approve हो जाएगा ।
- Google Adsense Account Approve होने के बाद आप अपने Website पर Google ऐडसेंस का Ads लगा कर Income कर सकते है ।
Pingback: How Find My Phone चोरी या खोया हुआ फोन कैसे खोजे | | Help 2 Support
Pingback: online पैसा कैसे कमाए जाने Top 5 तरीका | | Help 2 Support
Pingback: नेटवर्क मार्केट से पैसा कैसे कमाए जाने तरीका Vestige | Help 2 Support
Pingback: Smart Phone या Laptop को Update करना क्यो जरूरी होता है । » Help 2 Support