DDU BA Bsc Back Paper 2019
DDU BA Bsc Back and Improvement Paper Time Table 2019

DDU BA B.sc Back Paper DDU Gorakhpur University Time Table Back Pape and Improvement 2019 का समय सारणी जारी हो चुका है । जो student Back Paper या Improvement का Paper देना चाहते है उनके लिए सिर्फ TimeTable है ।
Neet UG 2020 का Form fill Details and Exam Date
DDU Goorakhpur Download Time Table 2020 Exam
What is Back Paper ?
Back Paper वैसे Bachler Degree या किसी Degree मे ही होता है । इसी प्रकार BA या B.sc मे जिसका भी Theory मे कम मार्क आने के कारण उनको Star लग जाता है और उनको Back का रिज़ल्ट आता है ।
जिसके बाद उनको Back Paper का दुबारा फॉर्म भरा जाता है । Back Paper उसी का भरा जाता है जिस Subject मे star लगा है । जिसके बाद आप Exam दे कर पास हो सकते है । लेकिन Back Paper मे भी Passing Number नही आता है तो आप को Fail का Result मिलता है । जिसके बाद आप Next Year फिर उसी भाग मे Admission ले कर पूरे Subject का Exam देना होता है ।
What is Improvement ?
Improvement का मतलब होता है अंक सुधार जैसे आप Pass है लेकिन आपका नंबर किसी Subject मे नंबर कम है तो आप Improvement का Paper दे कर अपना Number बढ़ा सकते है ।
Example के तौर पर अगर आप Chemisty मे 110 Number पाये है चारो subject का (B.sc) मे तो जब आप Improvement का Paper देते है तो अगर आप को पहले से ज्यादा Number आता है तो पहले वाले मे उतना Add कर दिया जाएगा । लेकिन कम number आता है तो पहले वाला ही रहेगा। (सभी University अपने अनुशार तय कर सकते है अपना नियम बना सकते है )।
NMC Bill क्या है किस स्टूडेंट को इसका लाभ होगा ।
Last 4th Year DDU Gorakhpur Result Check Here Now Click
DDU Gorakhpur Back Paper and Improvement 2019 का Paper 23 /09/2019 से 01 /10/2019 तक चलेगा ।


Download (Pdf) Time Table Back Paper and Improvement Exam 2019 DDU Gorkhpur .
offical Website se Milan Kar le kisi Prkar ki galti ke liye website ki koi jimedari nhi hogi
DDU Gorakhpur Improvement and Back Paper Result 2019
DDU Gorakhpur BA,B.sc.B.com Time Table 2020