भगत सिंह यूथ बिग्रेड द्वारा अमर वीर शहीदों के नाम
भगत सिंह यूथ बिग्रेड द्वारा अमर वीर शहीदों के नाम

भगत सिंह यूथ बिग्रेड द्वारा अमर वीर शहीदों के नाम कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रंद्धाजलि
भगत सिंह यूथ- बीते दिन 14/02 में हुए कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में हमारे 42 वीर अमर जवान शहीद हो गए ।तथा अन्य जवान घायल है जिनको स्वस्थ्य होने की कामना करते है।
Debit and Credit Card मे क्या अंतर होता है जाने
हमारे वीर शहीदों के नाम आज गोरखपुर प्रेस क्लब से चेतना तिराहे तक अमर वीर शहीदों के नाम एक कैंडल मार्च निकाला गया ।भगत सिंह यूथ बिग्रेड के सदस्य अपनी अपनी बात रख्खी और ऐसी दुखद घटना की घोर निंदा की ।

भगत सिहं यूथ बिग्रेड द्वारा कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों द्वारा हुए आत्मघाती हमले में हमारे 42 वीर अमर जवान शहीद हो गए।हमारे भरतीय वीर अमर शहीदों के नाम एक कैंडल मार्च गोरखपुर प्रेस क्लब से टाउन हॉल होते हुुुए गोलघर ,
चेतना तिराहे पर पहुच कर सभी साथियों ने पुलवामा में हुए आतंकी घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और घोर निंदा की तथा वीर घायल जवानों को जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की और अमर वीर शहीद जवानों के
नाम दो मिनट का मौन रख कर श्रंद्धाजलि दी। इस कैंडल मार्च में अबुज़र मोहसिन, सुजीत सोनू, वैजनाथ जी,गोविंद कुशवाह,सचिन विश्वकर्मा, आदि सैकड़ो साथी मौजूद रहे।