Aisa Hoga Acident तो नही मिलेगा बीमा का लाभ।
Aisa Hoga Acident तो नही मिलेगा बीमा का लाभ।
Aisa Hoga Acident तो नही मिलेगा बीमा का लाभ।

Aisa Hoga Acident –अगर आपके पास कार हैं और आप इंश्योरेंश कराने जा रहे हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें, क्योंकि जब आप बीमा कराते हैं तो इस बात पर काफी गौर करनी चाहिए कि बीमा पॉलिसी में क्या शामिल है
और क्या नहीं। आप कार के लिए बीमा पॉलिसी बाजार में कहीं से खरीद सकते हैं, लेकिन जिस डीलर से आप कार खरीद रहे होते हैं, वे भी आपको इसमें मदद कर सकते हैं। यह बात हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि किस परिस्थिति में आपको कार दुर्घटना में मुआवजा नहीं मिलेगा।
AIIMS Gorakhpur Patient Card Registration Online
इन परिस्थितियों में मुआवजे से चूक जाएंगे
– अगर आपने कार बीमा पॉलिसी महज एक साल के लिए खरीदी है तो इसे बिना तारीख के अंतराल के रिन्यू करा लिया जाना चाहिए। अन्यथा मुआवजे में दिक्कत आएगी।
– अगर आपकी कार बीमा पॉलिसी की अवधि समाप्त हो गई है और नई पॉलिसी नहीं खरीदी गई है तो आपको कवरेज नहीं मिलेगा।
– अगर कार को शराब या किसी अन्य मादक पदार्थ के नशे में चलाया जा रहा है और कार का बीमा खरीदने वाले मालिक को इसकी जानकारी है, तब आपको दुर्घटना होने पर मुआवजा नहीं मिलेगा।
– अगर आप बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चला रहे हैं तो दुर्घटना की स्थिति में आपको मुआवजा नहीं मिलेगा।
– गाड़ी का रखरखाव भी महत्वपूर्ण है। खासकर अगर ऑयल लीक होने की वजह से गाड़ी के इंजन को नुकसान होता है तब आपको मुआवजे से वंचित रहना पड़ सकता है।
– नियमों और दिशा-निर्देश को कभी हल्के में न लें। कार बनाने वाली कंपनी के दिशानिर्देश का उल्लंघन करने पर भी आपको मुआवजा नहीं मिलेगा।
– युद्ध, आतंकी घटना, घुसपैठ, विदेशी सैन्य कार्रवाई, गृह युद्ध, विद्रोह, अपहरण, रेडिएशन या परमाणु हथियार/वस्तु आदि की चपेट में आने से होने वाले नुकसान पर मुआवजा नहीं मिलता।
– अगर जानबूझकर गाड़ी का एक्सीडेंट किया गया हो और उससे कोई क्षति होती हो तो भी आपको नहीं मिलेगा।
– अगर बीमा पॉलिसी खरीदने वाले या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा क्रिया-प्रतिक्रिया में कोई घटना होती है तो उसकी वजह से होने वाला नुकसान भी बीमा के दायरे से बाहर है।
मसलन अगर बारिश की वजह से कार का इंजन क्षतिग्रस्त हो जाता है तो कार को खुले में रखने की वजह से हुआ नुकसान बीमा कवर के दायरे में नहीं आएगा।
– अगर आप अपनी कार किसी दूसरे व्यक्ति को दे देते हैं या उसे बेच देते हैं तो कार खरीदने वाले व्यक्ति को कार की बीमा पॉलिसी अपने नाम पर ट्रांसफर करना जरूरी है।
– अगर पॉलिसी आपके नाम से ही है और दुर्घटना में नुकसान किसी अन्य व्यक्ति के कार चलाने की वजह से होता है, तब भी बीमा कवर का लाभ नहीं मिलेगा।
Source : News 24