Aarogya Setu App अब आएगा एक नया फीचर

Aarogya Setu App download करे अब आएगा एक नया फीचर

Aarogya Setu App 9 करोड़ बार download किया गया है । यह एप कोरोना वाइरस के संक्रमण से आगाह और ऐसे जगह पर जाने पर अलर्ट करेगा जहा कोरोना से संक्रमण होने का खतरा है ।

आरोग्य सेतु सरकारी APP है जो अभी तक 9 करोड़ बार download किया गया है । इस App मे जल्द ही एक नए फीचर को add करने की जानकारी आई है ।

जिस फीचर को add करना है उसकी जानकारी नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी (सीईओ ) अमिताभ कान्त ने सोमवार को इसकी जानकारी दी जिस फीचर का नाम है (telemedicine) इसका मतलब टेलीफोन के जरिये चिकित्सा की सुविधा देना ।

इस app के जरिये सेंट्रल गोवेरमेंट कोरोना वाइरस महामारी के खिलाफ जारी अभियान को मजबूती देने को ले कर सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारी के लिए आरोग्य सेतु app अनिवार्य कर दिया गया है ।

अमिताभ कान्त ने कहा Aarogya Setu 9 करोड़ बार download किया जा चुका है । इसमे टेलीमेडिसीन की सुविधा को जोड़ा जा रहा है । ये मोबाइल ऐप यूजर्स को ये जानने मे हेल्प मिलेगा

की उन्हे कोरोना वाइरस से खतरा तो नही है साथ मे कोरोना से बचाव के लिए सही जानकारी मिलेगा ।

आरोग्य सेतु ऐप कैसे काम करता है

Aarogy setu APP
Aarogy setu APP

आरोग्य सेतु ऐप ब्लुटूथ और लोकेशन के आधार पर काम करता है साथ मे आप self अपने आप को चेक कर सकते है की आप कितना safe है । जब आप इस ऐप को download करते है तो

आप को अपने Mobile Number के साथ Register करना होता है जिसके बाद आप इसको आसानी से उपयोग कर सकते है । साथ पूरे भारत साथ ही अलग अलग प्रदेश मे करोना का अपडेट भी पा सकते है ।

और अगर आप ऐसे व्यक्ति के पास जाते है जो पहले से कोरोना से संक्रमण है तो आप को इसका अलर्ट मिलेगा लेकिन ऐसा तब होगा जब वो भी पहले से अपने Smart Phone मे इस App को download किया हो साथ मे अपनी सही जानकारी दी हो ।

लेकिन आप ऐसे जगह पर जाते है जहा करोना का संक्रमण है तो वहा भी आपको अलर्ट मिलेगा । इसे download करने के लिए Play Store या इस Link पर क्लिक करके Download कर सकते है ।

इसे भी पढे 

NEET 2020 New Exam date confirm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *